तालाबों की सफाई न होने से गांव की गलियों में भरा पानी
भाकियू अम्बावता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीमारी फैलने की जताई आषंका

जेवर। तहसील क्षेत्र के गांव नीमका व चौरोली में तालाबों की सफाई न होने की वजह से गलियों व रास्तों में जलभराव हो रहा है। गंदे पानी के गलियों भरने से ग्रामीणों ने बीमारी के फैलने की आषंका व्यक्त करते हुये भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तालाबों की सफाई कराने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय सचिव विनय तालान ने बताया कि जेवर विकास खंड के अधिकतर गांव को यमुना विकास प्राधिकरण ने अपने अधीन ले लिया जिससे इन गांवों की ग्राम पंचायत का गठन नहीं हुआ है।
प्राधिकरण की लापरवाही के चलते क्षेत्र के गांव नीमका व चौरोली में तालाबों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी गांव की गलियों फैल रहा है जिससे बीमारी फैलने की आषंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने भाकियू अम्बाता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपकर तालाबों की सफाई कराने की मांग की है। इस मौके पर हरेन्द्र अत्री, भूपेन्द्र शर्मा, पदम सिंह, प्रदीप अत्री, विजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, धर्मपाल व पुरूषोत्तम सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहै।


