गांवों में जलसंकट गहराया
गांव-गांव में गहराया जलसंकट बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण भीषण गर्मी से अस्त-व्यस्त जनजीवन दोपहर के समय लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है...
तालाब व हैण्डपंप सूखे
कुण्डा। गांव-गांव में गहराया जलसंकट बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण भीषण गर्मी से अस्त-व्यस्त जनजीवन दोपहर के समय लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। वहीं गर्मी पड़ने के साथ ही पानी की समस्या गंभीर रूप धारण करने लगी है। गांव-गांव में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई। सुबह-शाम लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कुण्डा क्षेत्र के कई गांवों में जलस्तर नीचे चले जाने से हैण्डपंप पूरी तरह सुख चुकी है। वहीं निस्तारी के लिए गांवों में स्थित तालाब निस्तारी योग्य नहीं है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गांवों में मुख्यत: कुएं, तालाब व हैण्डपंप पानी के लिए मुख्य साधन होते हैं। क्योंकि गर्मी के आगमन से ही दम तोड़ चुके हैं।
बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार पर पीएचई विभाग सुधार कार्य पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। फिरहाल लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए गांव-गांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में ग्रामीण अपने-अपने समस्या गिना रहे थे। इसके बाद भी बिगड़े हैण्डपंपों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में जलपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाना प्रशासन का रवैया उदासीन बना हुआ है।


