Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वतंत्रता दिवस पर देखें ये नई फिल्में-सीरीज

भारत इस साल स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस जश्न में काफी बदलाव किए गए हैं… वहीं हर साल इस मौके पर कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती थीं, लेकिन इस बार फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं… तो, आइए आपको बताते है कि आप कौन कौन सी नई फिल्म देख सकते है...

स्वतंत्रता दिवस पर देखें ये नई फिल्में-सीरीज
X

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते फिलहाल देशभर में सिनेमाघर बंद हैं, और त्योहारों के मौकों पर बॉलीवुड में फिल्में रिलीज करने का खास चलन रहा है. दर्शक इस बार सिनेमाघर तो नहीं जा सकते, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उनके पास कोई नए विकल्प नहीं हैं.

  • 'गुंजन सक्सेना-कारगिल गर्ल'

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'गुंजन सक्सेना- कारगिल गर्ल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म देशभक्ति और महिला सशक्तिकरण दोनों ही भावनाओं को एक साथ लेकर चलती है. गुंजन सक्सेना, द कारगिल गर्ल' भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है, और जाह्न्वी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.

  • खुदा हाफिज

विद्युत जामवाल, अनू कपूर की ये फिल्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है, जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि पूरी फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी. इस फिल्म को फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है. निर्देशक फारुक कबीर का कहना है कि रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' के साथ अभिनेता विद्युत जामवाल एक नए अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ विद्युत पहली बार रोमांस-एक्शन शैली में नजर आएंगे.

  • अभय 2

कुणाल खेमू, चंकी पांडे, राम कपूर जैसे कलाकारों से सजी वेब सीरीज 'अभय 2', Zee5 पर आ चुकी है. इस सीरीज को केन घोष ने डायरेक्ट किया है. ये वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है. इससे पहले अभय की पहली सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने को है. ये सीरीज एक कॉप थ्रिलर ड्रामा है.

  • डेंजरस

मशहूर जोड़ी बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर फिर से पर्दे पर साथ दिखने के लिए तैयार हैं. ये दोनों थ्रिलर फिल्म 'डेंजरस' में साथ नजर आएंगे, जिसमें सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा लिखी गई है और भूषण पटेल द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर आने वाली है. इस फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है.

  • द हिडन स्ट्राइक

साल 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं. अब शेमारू मी पर फिल्म द हिडन स्ट्राइक रिलीज होने जा रही है. इसमें एक बार भारतीय सेना के साहस और पराक्रम देखने को मिलेगा. फिल्म में दीप राज राना , संजय सिंह, लखा लखविंदर जैसे कई कलाकार हैं. इसका निर्देशन सौजाद इकबाल खान ने किया है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it