चंद्रयान-2 को देशवासी उतरता देखें, तस्वीरें साझा करें : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से आग्रह किया कि सभी लोग चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरने की पूरी प्रक्रिया को देखें और उस पल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से आग्रह किया कि सभी लोग चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरने की पूरी प्रक्रिया को देखें और उस पल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करें। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप चंद्रयान-2 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरता हुआ देखें। इस विशेष क्षण की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करें। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट भी करूंगा।"
उल्लेखनीय है कि चंद्रयान-2 शनिवार को चांद की सतह पर उतरेगा। इस प्रक्रिया को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्वयं बेंगलुरू स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय में मौजूद रहेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरने की प्रक्रिया का साक्षी बनेंगे। वह उपग्रह नियंत्रण केंद्र (एससीसी), इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से इस घटना को देखेंगे।
'स्पेस क्विज' के विजेता इस दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकेंगे। यह 'स्पेस क्विज' इस घटना को लेकर कक्षा आठ से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए इसरो की तरफ से आयोजित करवाया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से अंतरिक्ष संगठन के वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ेगा और युवाओं में प्रश्न पूछने की भावना प्रबल होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी चंद्रयान-2 के बारे में कह चुके हैं कि "यह मिशन भारत के दिल में है, भारत की भावना में है।"


