डरा-धमकाकर नाबालिग से कर रहा था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी में घटित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

रायपुर। राजधानी में घटित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर झांसे में लिया था। पीडि़ता के छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देकर जबरन पीडि़ता के साथ बार-बार दुष्कर्म कर रहा था।
28 अगस्त को 14 वर्षीय पीडि़ता ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने पुलिस को बताया कि श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर निवासी सेमरान मसीह ने उसे झांसे में लेकर और धमकी देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर धारा 376, 506 आईपीसी एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तत्काल एक्शन लिया। घटना को वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी की तलाश की। प्रकरण में आरोपी सेमरान मसीह (22 वर्ष)निवासी श्यामनगर तेलीबांधा को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई।


