पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
पाकिस्तान की एक अदालत ने आज सुनवाई के दौरान न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर वित्त मंत्री इशाक डार से खिलाफ वारंट जारी किया है
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने आज सुनवाई के दौरान न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ वारंट जारी किया है। जियो न्यूज के अनुसार पनामा पेपर लीक मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जांच का सामना कर रहे इशाक डार निजी यात्रा पर लंदन में होने के कारण अदालत में हाजिर नहीं हुए। उनकी जगह अदालत में सुनवाई के दौरान उनका प्रोटोकॉल अधिकारी उपस्थित हुआ था।
अदालत ने डार को दस लाख रुपये का जमानती बौंड भरने तथा 25 सितंबर को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित रहने का आदेश दिया। गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के आदेश के बाद 28 जुलाई को नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने इस मामले में नवाज शरीफ, उनके बेटों हसन नवाज और हुसैन नवाज, बेटी मरियम नवाज तथा कैप्टन (सेवानिवृत) सफदर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।




