नाली में कचरा डालने पर होटल को सीलबंद करने की चेतावनी
आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर जोन 3 स्वास्थ्य विभाग अमले ने केन्द्र प्रवर्तित समाज हितकारी स्वच्छ भारत मिशन....

रायपुर। आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर जोन 3 स्वास्थ्य विभाग अमले ने केन्द्र प्रवर्तित समाज हितकारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोन 3 क्षेत्र में कटोरा तालाब नेताजी होटल चौक में 5 विभिन्न होटलो में आकस्मिक निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान चलाया। जोन 3 कमिश्नर रमेश जायसवाल ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव के साथ नेताजी होटल चौक के भिन्न 5 होटलो के संचालको को आकस्मिक निरीक्षण कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने-अपने होटल में नगर निगम द्वारा रखवाये गये कम्पोस्टिंग पीट में होटल का सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक रखवाये जाने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करने की कडी समझाइश दी।
जोन 3 कमिश्नर जायसवाल ने बताया कि संबंधित 5 सभी होटल संचालको पर व्यवस्था सुधारने होटल का कचरा व गंदगी नाली व सडक पर डाले जाने पर जोन 3 स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माना लगाया। जोन कमिश्नर ने संबंधित सभी 5 होटल संचालको को अपने होटल की गंदगी व कचरा भविष्य में कभी भी सडक व नाली में नहीं डालने एवं नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये कम्पोस्टिंग पीट में पृथक-पृथक सूखा व गीला कचरा रखकर उसे प्रतिदिन नियमित व्यवस्थित रूप से निगम के सफाई मित्र कर्मचारी को देना स्वच्छता कायम रखने हर हाल में प्रतिदिन नियमित रूप से सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
जोन कमिश्नर ने अन्यथा की स्थिति मिलने पर संबंधित होटलो में गंदगी फैलाने पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ताला लगाकर सीलबंदी की कडी कार्यवाही करने की स्पष्ट चेतावनी व्यवस्था सुधार बाबत दी।


