भाजपा की मुख्यमंत्री के आवागमन को पूरी तरह ठप्प करने की चेतावनी
भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा इकाई ने आज चेतावनी दी कि आईपीएफटी की सड़क और रेल नाकेबंदी कल तक वापस नहीं ली जाती है तो वे भाजपा मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आवागमन को पूरी तरह ठप्प कर देंगें
अगरतला। भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा इकाई ने आज चेतावनी दी कि इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्विप्रा (आईपीएफटी) की सड़क और रेल नाकेबंदी कल तक वापस नहीं ली जाती है तो वे (भाजपा) मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आवागमन को पूरी तरह ठप्प कर देंगें।
पार्टी के प्रदेश पर्यवेक्षक सुनील देवधर ने आरोप लगाया कि गत एक सप्ताह से आईपीएफटी की सड़क और रेल नाकेबंदी के कारण आम लोगों और व्यवसायियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
वाम मोर्चा सरकार ने अभी तक नाकेबंदी खत्म कराने और प्रदर्शन समाप्त कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की है। श्री देवधर ने कहा,“ भाजपा अलग त्विप्रालैंड की आईपीएफटी की मांग का समर्थन नहीं करती है और हम कभी भी नाकेबंदी की संस्कृति में विश्वास नहीं करते हैं। दुर्भाग्य से, वाम मोर्चा सरकार सांप्रदायिक आधार पर राजनीतिक माहौल को गर्म करना चाहती है।”


