राजस्थान: सड़क निर्माण को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार सिंघल को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए निर्माण कार्य रोकने एवं दोषी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील में ग्राम पंचायत मौजपुर दीवली रोड से गढ़ी सवाईराम लक्ष्मणगढ़ मार्ग तक बनने वाली सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग को लेकर शौर्य चक्र विजेता सरफुद्दीन खान एवं सुबेदार सम्मीखान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार सिंघल को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए निर्माण कार्य रोकने एवं दोषी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया।
उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार सिंघल के निप्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के अाश्वासन के बाद ग्रामीण चुनाव बहिष्कार नहीं करने की बात पर सहमत हो गये।
पूर्व फौजी सर्फद्दीन और सम्मी खान ने बताया कि 1. 20 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार को माह अक्टूबर 2018 में ही पूरा कर देना चाहिए था लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग की मिलीभगत एवं ठेकेदार की मनमर्जी एवं धमकी दिए जाने के कारण घटिया निर्माण कार्य हो रहा है।
जिसमें जीएसबी नहीं डाली गई, सड़क की चौड़ाई साढे चार मीटर होनी चाहिए थी जो नहीं की गई,सड़क की मोटाई पर बिछाने हेतु तकमिने अनुसार रोड रोलर एव सामग्री का उपयोग नहीं किया गया ।


