पश्चिमोत्तर में गर्मी का बढ़ने की चेतावनी
पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिनों के बाद फिर से लू तथा तेज गर्मी का सामना करने की चेतावनी दी गई है

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिनों के बाद फिर से लू तथा तेज गर्मी का सामना करने की चेतावनी दी गई है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम खुश्क बना रहेगा तथा उसके बाद कहीं कहीं बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन बाद क्षेत्र के कुछ हिस्से लू की चपेट में आने की संभावना है।
हिसार का तापमान आज 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अंबाला में 39 डिग्री ,चंडीगढ़़ का तापमान 38 डिग्री , करनाल में 39 डिग्री , दिल्ली में 39 डिग्री, जम्मू में 38 डिग्री सेल्सियस रहा ।
वहीं अमृतसर का पारा 39 डिग्री, लुधियाना 38 डिग्री, पटियाला 39 डिग्री, आदमपुर 39 डिग्री, बठिंडा 38 डिग्री और हलवारा में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
हिमाचल में भी मौसम गर्म होना शुरू हो गया है जिससे शिमला का तापमान 25 डिग्री, मनाली 22 डिग्री, धर्मशाला 29 डिग्री, भुंतर 33 डिग्री , सुंदरनगर 34 डिग्री, कांगड़ा 36 डिग्री , उना 39 डिग्री , नाहन 32 डिग्री , सोलन 35 डिग्री , कल्पा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


