बिहार में वार्ड पार्षद के पुत्र की गोली मारकर हत्या
बिहार में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने नाच के दौरान आज तड़के वार्ड पार्षद के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी

आरा । बिहार में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने नाच के दौरान आज तड़के वार्ड पार्षद के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बालबांध गांव निवासी नीरज भट्ट के यहां बर्थडे पार्टी के उपलक्ष में नाच-गाने के आयोजन किया गया था। नाच देखने आये गांव के ही ललन भट्ट का पुत्र धीरज कुमार उर्फ अक्कू (25) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल गडहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ललन भट्ट वार्ड संख्या 05 के पार्षद हैं।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है । पुलिस ने शक के आधार पर अखिलेश भट्ट और अनिल शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खाली कारतूस बरामद किया है। घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जाती है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


