Top
Begin typing your search above and press return to search.

वॉर मूवी रिव्यू

यह सप्ताह दो एक्शन पैक फिल्में लेकर आया पहली निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की 'वॉर' और दूसरी निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'

वॉर मूवी रिव्यू
X

यह सप्ताह दो एक्शन पैक फिल्में लेकर आया पहली निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की 'वॉर' और दूसरी निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'। दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त एक्शन है जहाँ तक 'सई रा' की बात है यह साउथ की डब फिल्म है, यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ रिलीज़ हुई जिसका बजट लगभग ढाई सौ करोड़ है। वही 'वॉर' का बजट लगभग दो सौ करोड़ है क्योंकि फिल्म में दिल्ली से लेकर केरल, मॉल्टा, मोरक्को, ऑस्ट्रेलिया और आर्कटिक सर्कल तक की खूबसूरत लोकेशन है जिसे कैमरामैन ने जबरदस्त तरीके से दिखाने कि कोशिश की है। दोनों फिल्मों में से पहले बात करते है वॉर की।

फिल्म रिव्यु - वॉर
कलाकार - ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, आशुतोष राणा, वाणी कपूर, दिशिता सहगल और प्रियंका गोयंका।
कहानी - फिल्म की कहानी सीक्रेट सोल्जर की है जिनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है, ऐसे में उसके नाम के साथ जुड़ा है गद्दार का बेटा, जिस कलंक को वो अपने माथे से हटाना चाहता है जिसके लिए वो हर तरह से तैयार है, हम बात कर रहे है टाइगर श्रॉफ की जो इस फिल्म में खालिद खान का किरदार निभा रहे है, जिसके पिता ने देश के साथ गद्दारी की थी और माँ ने देशभक्ति, उसका मानना है की उसके शरीर में जो खून बह रहा है वो किसी गद्दार का नहीं उसकी माँ का है जिसके अंदर कूट कूट कर देशभक्ति बह रही है। खालिद, कबीर यानि ऋतिक रोशन को अपना गुरु मानता है लेकिन कबीर उसे गद्दार का बेटा ही समझता है। इन दोनों की बीच की दूरी को कम करता है चीफ आशुतोष राणा, क्योंकि वो जानता है की खालिद ने अपने आपको कई जगह प्रूफ किया है और इस जगह तक पहुँचने में बहुत मेहनत की है। कबीर की पूरी टीम इल्यासी को पकड़ना चाहती है क्योंकि वो भारत में तबाही मचाने के लिए कोई मिशन तैयार कर रहा है यह लोग उसे पकड़ने ही वाले होते है की इनकी ही टीम का एक सोल्जर इल्यासी को भगा देता है और इनका सारा प्लान चौपट हो जाता है। लेकिन कुछ समय बाद कबीर अपने ही लोगों को मारना शुरू कर देता है, चीफ परेशान है की वो ऐसा क्यों कर रहा है। यह सब जानने के लिए खालिद कबीर का पीछा करता है तब उसे पता चलता है की मिशन अभी ख़त्म नहीं हुआ है। इसी बीच कबीर एक डांसर नैना यानि वाणी कपूर को एक सिविलियन असेंट बनाकर मिशन में शामिल करता है जोकि एक सिंगल मदर है और इस मिशन के तहत नैना मारी जाती है। उधर खालिद कबीर के बारे में सब जान जाता है और उसका साथ देता है उसके बाद क्या होता है यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा क्योकि इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपकी सोच से भी परे होगा।

निर्देशन - निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म में कई ज़बरदस्त एक्शन डाले है जिसे देखकर आप किसी हॉलीवुड फिल्म की कल्पना कर सकते है और कई ट्विस्ट ऐसे आते है की आप सोचते है की यह क्या हो गया, लेकिन डायरेक्टर ने फिल्म की कहानी के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है जबकि कहानी और बढ़िया हो सकती थी, उन्होंने अपना सारा ध्यान एक्शन पर ही दिया है जैसे की आर्मी जहाज और बाइक सीन आपको दांतो तले उँगलियाँ दबाने पर मजबूर कर देंगे।

एक्टिंग - बिग स्क्रीन पर ऋतिक और टाइगर को साथ देखना अपने आपमें बहुत बड़ी बात है, स्क्रीन पर दोनों ने है लाजवाब अदाकारी की है और दोनों की ही बॉडी लैंग्वेज जबरदस्त है। फिल्म में दोनों का ही पॉजिटिव और नैगेटिव किरदार है, टाइगर श्रॉफ को देखकर मज़ा आ जाएगा तो ऋतिक का टफ लुक और स्टाइल काबिले तारीफ है। वाणी कपूर का थोड़ा सा किरदार है और वो उसमें फिट बैठती है वहीं आशुतोष राणा अपने पुराने स्टाइल में नज़र आते है। प्रियंका और दीक्षित सहगल ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।

गीत संगीत - विशाल शेखर का संगीत फिल्म में बढ़िया है। वैसे तो फिल्म में गीत संगीत की ज़रूरत थी ही नहीं पर 'घुंघरू टूट गए' गाना स्क्रीन पर अच्छा लगता है, तो ऋतिक और टाइगर पर फिल्माया गया होली का कलरफुल गीत जय जय शिवशंकर में दोनों की डांस केमिस्ट्री देखकर लोगो को खूब मज़ा आया।

फिल्म रिव्यु - सई रा नरसिम्हा रेड्डी
कलाकार - अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, नयनतारा, सुदीप किच्चा, तमन्ना भाटिया और रवि किशन
साउथ की फिल्मों को देखने का चाव दर्शकों में बढ़ता ही जा रहा है, अपरिचित से लेकर बाहुबली तक हिंदी फिल्म दर्शकों ने साउथ की फिल्मो को बहुत प्यार किया है जिसका कारण है उनके एक्शन और कहानी का ज़बरदस्त होना जो हिंदी फिल्मों में थोड़ा कम ही नज़र आता है। लेकिन इस सप्ताह रिलीज़ फिल्म सई रा में आपको चिरंजीवी के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे जिनका गेटउप आपको पसंद आएगा।

कहानी - फिल्म की कहानी इतिहास से ली गयी है और जो 1857 के आंदोलन में तब्दील हो जाती है। नरसिम्हा रेड्डी यानि चिरंजीवी अंग्रेज़ो के खिलाफ बगावत करता है और अपनी धरती की रक्षा करता है जिसके गुरु है अमिताभ बच्चन जो उन्हें सदैव सही रास्ता दिखाते है जो अपनी जन्म भूमि के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इसी बीच लक्ष्मी यानि तमन्ना भाटिया से रेड्डी को प्यार हो जाता है जो एक राज नर्तकी है और वह उसे वचन दे देता है शादी का जबकि वो अनभिज्ञ है की उसका बचपन में है रिद्धिमा यानि नयनतारा से विवाह हो चुका है, जब उसे पता चलता है तो वो बहुत असमंजस में खो जाता है। तभी देश में बारिश न होने की वजह से सूखा पढ़ जाता है जिससे किसान और जानवर सभी परेशान हो जाते है और गुरु जी कहते है की इसके लिए यज्ञ करना पड़ेगा जिसमें उसे अपनी पत्नी के साथ बैठना पड़ेगा, वही अंग्रेज़ किसानो पर अत्याचार करते है उनसे लगान वसूल करने के लिए। रेड्डी को यह अच्छा नहीं लगता और वो अंग्रेज़ों के खिलाफ बगावत छेड़ देता है जिसमें उसका साथ देता है राजू यानि सुदीप किच्चा और राजा पांडी यानि विजय सेतुपति, जिनके विरोध में खड़ा है रवि किशन। रेड्डी की फैलाई इस क्रांति की आग स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है।

निर्देशन - निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी ने फिल्म को बहुत भव्य और लुभावना बनाया है। स्टोरी भी अच्छी ली है और इसके भव्य सेट्स और एक्शन आपको बेहद पसंद आएंगे। लेकिन फिल्म को कुछ ज़्यादा लम्बा कर दिया है।

एक्टिंग - साउथ में एक्टिंग के भगवान माने जाने वाले चिरंजीवी पूरी तरह इस फिल्म में छाए हुए है और उनके एक्शन फिल्म में जबरदस्त लगे है, गुरूजी बने हुए बिग बी काफी प्रभावशाली लग रहे है और उनका मेकअप देखकर आप भूल जाएंगे की पीछे अमिताभ बच्चन है। तमन्ना भाटिया बहुत खूबसूरत लगी है और उन्होंने एक जबरदस्त डांस भी प्रस्तुत किया है। नयनतारा बड़ी सौम्य लगी है और अपनी भूमिका को उन्होंने बड़े अच्छे से निभाया है तो सुदीप किच्चा ने अपने किरदार में जान डाल दी है।

कुल मिलाकर दोनों ही फिल्में एक्शन के मामले में बहुत अच्छी है, ऋतिक और टाइगर को एक साथ स्क्रीन पर देखते हुए अच्छा लगता है और यह फिल्म अच्छे से देखी जा सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सप्ताह एक्शन मूवी के दर्शको के लिए बहुत बढ़िया रहा।


फिल्म समीक्षक
सुनील पराशर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it