वक्फ बोर्ड की आमदनी बढ़ी: शौकत अली
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि पिछले 14 वर्षों में वक्फ बोर्ड की आमदनी 44 लाख से बढ़कर सवा दो करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

सागर। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि पिछले 14 वर्षों में वक्फ बोर्ड की आमदनी 44 लाख से बढ़कर सवा दो करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
अली आज सागर में जिला वक्फ बोर्ड द्वारा आयोजित सोशल एजुकेशन कांफ्रेंस एवं ताली माते इनामी जलसा तथा वक्फ सम्मेलन के पश्चात पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि बोर्ड का गठन 1961 मेें हुआ था और 2003 तक आय 44 लाख रुपए थी, जो आज दिनांक तक दो करोड़ 27 लाख रुपए पर पहुंच चुकी है।
उन्होंने बताया कि एक हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्तियों के मुकदमे बोर्ड जीत चुका है। भोपाल में ही 11 संपत्तियां कुर्क कर बोर्ड को दिलाई गई हैं। वही मप्र शासन से बोर्ड का अनुदान एक करोड़ रुपए से बढाने का भी प्रस्ताव दिया गया है।
बोर्ड की आय बढ़ने से प्रदेश भर में कार्य कराए जा सकते हैं। अली ने बताया कि बोर्ड के गठन के बाद से देश भर में कहीं भी जोनल कार्यालय नहीं था। इसकी घोषणा कुछ समय पूर्व ही प्रदेश सरकार द्वारा की गई है, जो कि जबलपुर में बनाया जायेगा। यह देश का प्रथम जोनल कार्यालय होगा।


