लूट हत्या का वांछित इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में लूट हत्या के मामले में चले रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में लूट हत्या के मामले में चले रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25/26 फरवरी की रात्रि बदमाशों ने नारखी क्षेत्र में पिपरौली के निकट सड़क किनारे सो रहे किसान की हत्या कर दी थी। बदमाश हत्या के बाद किसान का ट्रैक्टर लूटकर ले गये थे।
इस घटना में शामिल चार बदमाश 28 मार्च को गिरफ्तार करके जेल भेज दिये गये थे लेकिन मुख्य आरोपी दीपा ठाकुर भागने में सफल रहा था।
उन्होंने कहा कि शनिवार रात मुखबिर की जानकारी पर थानाध्यक्ष नारखी लोकेन्द्र सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कार सवार बदमाश दीपा ठाकुर को आलमपुर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान घेर लिया था।
उन्होंने कहा कि खुद को घिर देश यह बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाश टूण्डला क्षेत्र के उलाऊ गांव का रहने वाला है।
इस बदमाश की कार से एक तमंचा ,कुछ कारतूस बरामद किए गये। इस बदमाश के खिलाफ फिराजाबाद के अलावा अन्य जिलों में भी लूट, हत्या आदि के लगभग 20 मुकदमे दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।


