दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस तथा अन्य कई मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने दिल्ली स्पेशल सेल और कर्नाटक समेत मध्यप्रदेश के कई थानों में वांछित हथियार निर्माता एवं तस्कर तनमन सिंह को गिरफ्तार किया है

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने दिल्ली स्पेशल सेल और कर्नाटक समेत मध्यप्रदेश के कई थानों में वांछित हथियार निर्माता एवं तस्कर तनमन सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि कई मामलों में फरार आरोपी तन मन सिंह उर्फ बिट्टू निवासी उमरठी थाना वरला जिला बड़वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र से पंजाब तथा हरियाणा के कुख्यात बदमाशों को फरवरी 2020 में हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके ग्राम बलवाड़ी में अपनी बहन के यहां छिपे होने की सूचना मिलने पर उसे वहां के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हथियार बनाने के उपकरण तथा सामग्री जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि तनमन सिंह उर्फ बिट्टू पर अवैध हथियार बनाने तथा सप्लाई करने के मामले में दिल्ली स्पेशल सेल में 4 अपराध, एक हत्या तथा हथियार सप्लाई के सिलसिले में कर्नाटक के बीजापुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में दो अपराध, सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में 3 ,नागलवाड़ी में 4, वरला, बड़वानी कोतवाली तथा जीआरपी थाना उज्जैन में भी अपराध दर्ज थे।
तन-मन सिंह हथियार बनाने तथा सप्लाई करने के अपराधों में करीब 8 वर्ष से सक्रिय था तथा विभिन्न राज्यों के गिरोहों को हथियार सप्लाई करता था।
इस मामले में सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसका एक दिन का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य पुलिस थानों तथा राज्यों की पुलिस को तन-मन सिंह की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया जा रहा है।


