जर्जर सड़को की मरम्मत की मांग को लेकर नीशु के नेतृत्व में निकली पदयात्रा
जिला पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने ग्रामीणो के साथ आज जर्जर सड़को की दशा सुधारने की मांग को लेकर आज पदयात्रा निकाली
खरेंगा, कोलियारी, दोनर मुख्य मार्ग की दशा सालो से खराब
धमतरी। जिला पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने ग्रामीणो के साथ आज जर्जर सड़को की दशा सुधारने की मांग को लेकर आज पदयात्रा निकाली। इसी के विरोध स्वरूप तीन दिवसीय पदयात्रा ब्लाक अंतर्गत ग्राम झुरानवागांव के मंदिर में पूजा अर्चना कर आज सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई।
आज पदयात्रा सिवनीखुर्द, सेमरा-बी, दोनर ,ढीमरटिकुर भ्रमण कर डोगेश्वर धाम देवपुर में रात्रि विश्राम होगा। कल द्वितीय दिवस गुरुवार को सुबह 10 बजे देवपुर से यात्रा करते सारंगपुरी , खरेंगा, दर्री, परसुली, कलारतराई, अमेठी होते हुए कोलियारी में रात्रि विश्राम होगा।
तृतीय दिवस शुक्रवार को कोलियारी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सुबह 10 बजे पदयात्रा दानीटोला, विंध्यवासिनी मंदिर, कर्मा चौक गोकुलपुर होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी। यहां कलेक्टोरेट का घेराव एवं जंगी प्रदर्शन होगा जहां बड़ी संख्या में तहसील क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सा लेंगे।
ज्ञात हो कि क्षेत्र की व्यस्ततम सड़क खरेंगा, कोलियारी, दोनर मुख्य मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गई है। शासन की मंशा इस सड़क के सुधार व चौड़ीकरण करने की नहीं है। इसे देख क्षेत्र के जिपं सदस्य नीशू चंद्राकर क्षेत्र के लोगों एवं अपने सहयोगियों के साथ तीन दिवसीय पदयात्रा निकालकर अंतिम दिन कलेक्टोरेट का घेराव करेंगे।
चंद्राकर ने बताया कि शासन-प्रशासन को लिखित सूचना पत्र सौंपकर बताया कि इस जर्जर सड़क में कई घटना दुर्घटना हो चुकी है। प्रतिबंध के बावजूद भाजपा नेताओं के संरक्षण में चौबीसों घंटे रेत खनन एवं परिवहन मशीनों से हो रहा है। पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस शामिल हुए।
सभी जर्जर सड़को की मांग को बुलंद कर रहे थे। पदयात्रा के दौरान विधायक गुरुमुख सिंह होरा, लेखराम साहू, मोहन लालवानी, आनंद पवार, वसीम कुरैशी, गौतम वाधवानी, कृष्णा मरकाम, स्वतंत्र कौशल, राजेश चन्द्राकर, युवराज शर्मा, युनुस गौड़, उदीत नारायाण साहू, तोगेश साहू, विक्रांत पवार, खिलेन्द्र साहू, जीवराखन साहू, खुबलाल साहू, पुरण जागड़े, राजेन्द्र चन्द्राकर, हर नारायण साहू, कुलेश्वर देवांगन, पुष्पेन्द्र साहू, अशोक साहू, बलराम पटेल, सुभाष सेन, अर्जुन ओझा, श्रीराम केले, ललित पटेल, शिव साहू, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


