पजेशन मिला अब रजिस्ट्री का इंतजार
समस्या सिर्फ उनके साथ नहीं जिनको अभी तक पजेशन का इंतजार है। बल्कि उनके साथ भी है जिनको पजेशन मिल चुका है
नोएडा। समस्या सिर्फ उनके साथ नहीं जिनको अभी तक पजेशन का इंतजार है। बल्कि उनके साथ भी है जिनको पजेशन मिल चुका है। हम बात कर रहे है सेक्टर-45 स्थित एनआरआई रेजिडेंसी की। मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निवेशकों की समस्या सुनी। साथ ही नियोजन विभाग की टीम को शुक्रवार को साइट का निरिक्षण करने का निर्देश दिया।
एडीएस इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड ने सेक्टर-45, 38 हजार वर्गमीटर नौ टावरों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। यहा निवेशकों को एक साल पहले पजेशन दिया गया। सुविधाओं के अभाव में निवेशकों का जीना मुहाल है। निवेशकों ने कहा कि ले आउट प्लान के मुताबिक यहा स्वीमिंग पूल, एसटीपी, क्लब हाउस का निर्माण नहीं किया जा सका।
निवेशकों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा लिहाज से टावरों में अग्निशमन यंत्र नहीं लगाए गए। जैक के जरिए एक स्थान पर दो वाहनों की पार्किंग की जा रही है। जबकि ले आउट में एक ही वाहन पार्किंग का स्थान दिखाया गया था। एक साल से ज्यादा पजेशन मिले हो गए लेकिन अभी तक फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि बिल्डर ने ओपेन स्पेस में जनरेटर लगाया है। जिसके धुएं से काफी दिक्कत हो रही है।
इन समस्याओं को लेकर कई बार बिल्डर समूह से बातचीत की जा चुकी है। लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। निवेशकों ने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर निरिक्षण नहीं करने की वजह से बिल्डर ने घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया।


