इंतजार समाप्त, यातायात के लिए तैयार एलिवेटड सड़क
शहर की पहली एलिवेटड रोड बुधवार को खोल दी जाएगी
नोएडा। शहर की पहली एलिवेटड रोड बुधवार को खोल दी जाएगी। 4.80 किलोमीटर लंबी एलिवेटड के निर्माण में 415 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। नवंबर 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री ने 2.40 किलोमीटर सड़क को यातायात संचालक के लिए खोल दिया गया था। बुधवार को संचालक के साथ ही एमपी-2 पर वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सकेगा। साथ ही दिल्ली से गाजियाबाद वाया नोएडा का साफर महज 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
मास्टर प्लान रोड -2 को जाम मुक्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2015 में एलिवेटड रोड का शिलान्यास किया गया। एलिवेटड का निर्माण विश्वभारती स्कूल से शाप्रिक्स मॉल सेक्टर-61 तक किया गया है। इसके शुरू होते ही एनटीपीसी चौराहे से सीधे लैक्स चौराहे से बायें मुड़कर सीधे गाजियाबाद, सेक्टर-62,63,64,65 व एनएच-24 को पहुंच सकेगा। इसी प्रकार लैक्व चौराहे से इस्कॉन मंदिर की ओर उतरकर बायीं ओर सिटी सेंटर सेक्टर-33,35,39,51,52 व एनएसईजेड पहुंच सकेगा। वहीं, दिल्ली से नोएडा वाया गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालक नोएडा प्रवेश द्वार से एमपी-2 होते हुए सीधे एलिवेटड के जरिए सेक्टर-62 पहुंच सकेंगे। यहा निर्माणाधीन लैक्स अंडरपास का प्रयोग •ाी किया जा सकेगा। पूरी एलिवेटड रोड को छह लेन का बनाया गया है। ऐसे में वाहन चालकों को जाम मुक्त यातायात मिलना स्वाभाविक है। बुधवार को एलिवेटड रोड यातायात के लिए खोल दी जाएगी। शुरुआत के दो सप्ताह तक यहा ट्रायल होगा। जिसके बाद यदि कोई तकनीकी खामी मिलती है तो उसे दूर किया जाएगा।
एलिवेटेड रोड़ को अग्रेसन एलिवेटेड रोड़ के नाम हुआ नामकरण
नोएडा प्राधिकरण ने अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा दी गई मांग को स्वीकार करते हुए वहां से जाने वाली एलिवेटेड रोड का नामकरण कर इसे अग्रेसन एलिवेटेड मार्ग कर दिया है। शनिवार की शाम को नोएडा प्राधिकरण का एक प्रतिनिधि मंडल अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष बलराज गोयल से मिला था।
प्रतिनिधिमंडल ने अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष से एलिवेटेड रोड में अग्रेसन एलिवेटेड रोड का बोर्ड लगाने और चौराहे पर भगवान अग्रेसन की प्रतिमा लगाए जाने या प्रतीक चिन्ह लगाए जाने की मांग की थी। जिस पर उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह चौराहे पर 27 जून के पूर्व ही प्रतीक चिन्ह स्थापित करवा देंगे और नामकरण का बोर्ड भी लगवा दिया जाएगा। अग्रवाल मित्र मंडल को नोएडा प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद 28 जून को अग्रवाल मित्र मंडल ने इसका उद्घाटन करने की योजना बनायी है। इस मौके पर शाम पांच बजे कै िब्रज स्कूल से शुरू होने वाली अग्रेसन एलिवेटेड रोड़ का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह करेंगे।


