6 महीने से नहीं मिली मजदूरी
ग्रीन इंडिया के तहत वन विभाग में काम करने के बाद विगत छह माह से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों मजदूरों ने विधायक अमरजीत भगत के अगुवाई में वन विभाग का घेराव कर दिया

सीतापुर। ग्रीन इंडिया के तहत वन विभाग में काम करने के बाद विगत छह माह से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों मजदूरों ने विधायक अमरजीत भगत के अगुवाई में वन विभाग का घेराव कर दिया। नाराज मजदूर मजदूरी भुगतान की मांग पर अड़े हुए थे।
अधिकारी उन्हें आबंटन के अभाव में भुगतान नहीं होने का हवाला दे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों की समझाइष का उन पर कोई असर नहीं हुआ। वन विभाग के अधिकारियों का टालमटोल रवैया देख नाराज विधायक मजदूरों संग पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंप मजदूरों को अविलंब मजदूरी भुगतान करने की मांग की।
मिली जानकारी अनुसार ग्रीन इंडिया के तहत वन विभाग द्वारा माह मई-जून में वृक्षारोपण एवं पेड़ छिलाई का काम कराया गया था, जिसमें ग्राम राजाआटा, पटेलपानी, हिरवाआड़ा, जजगा, जामडीह देवगढ़ सहित अन्य गांव के सैकड़ों महिला-पुरूष मजदूरों ने मजदूरी का कार्य किया था। काम करने के छह माह बीत जाने के बाद भी उन्हें मजदूरी नहीं मिली थी वे जब भी अधिकारी से इस संबंध में बात करते वे मजदूरों को आज, कल की बात कह टाल देते थे।
अधिकारियों के इस रवैये से नाराज मजदूरों का सब्र जबाब दे दिया। ओर उन्होंने विधायक अमरजीत भगत को अपना दुखड़ा सुना मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगाई। मजदूरों की व्यथा सुन विधायक दलबल सहित वन विभाग पहुंचे और अधिकारियों से भुगतान में हो रहे विलंब की वजह पूछे जाने पर अधिकारियों ने आबंटन नहीं होने की जानकारी दी।
अधिकारी का यह जवाब सुन मजदूर नाराज हो गए और उन्होंने मजदूरी की मांग करते हुए कार्यालय का घेराव कर दिया। मजदूर मजदूरी की मांग पर अड़े थे, किन्तु अधिकारियों द्वारा हाथ खड़े किए जाने से निराष मजदूर विधायक के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंप मजदूरी दिलाने की मांग की।
इस संबंध में एसडीएम अजय त्रिपाठी ने बताया विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द मजदूरों को मजदूरी दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे।


