सुशासन एवं विकास की सरकार चुनने के लिए किया मतदान : ठाकुर
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा खेल मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राजस्थान में सुशासन एवं विकास की सरकार चुनने के लिए मतदान किया गया है और उम्मीद है कि राज्य में 'कमल' खिलेगा।

अजमेर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा खेल मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राजस्थान में सुशासन एवं विकास की सरकार चुनने के लिए मतदान किया गया है और उम्मीद है कि राज्य में 'कमल' खिलेगा।
श्री ठाकुर आज अजमेर में मेयो कालेज के 139 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में श्री ठाकुर ने कहा कि राजस्थान की जनता पांच साल से परेशान थी और परिवर्तन के लिए मतदान हुआ है। राजस्थान में भाजपा आयेगी, कमल खिलेगा और कांग्रेस से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है, जनता विकास चाहती है, जनता परिवर्तन चाहती है। भाजपा ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंक कर कांग्रेस के कुशासन को बेनकाब किया है। ऐसे में जनता का वोट कांग्रेस के खिलाफ और भाजपा के पक्ष में गया है।
उन्होंने कांग्रेस राज के भ्रष्टाचार पर भी तलख टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनते ही कांग्रेस के भ्रष्टाचार की जांच होगी। पेपरलीक सहित अन्य मामलों के दोषियों को सजा दिलवाने का भी काम होगा। साथ ही महिला एवं अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये बड़े पैमाने पर काम होगा।
अजमेर पहुंचने पर उपमहापौर नीरज जैन सहित अन्य भाजपा नेताओं ने साफा, पुष्पगुच्छ तथा माल्यार्पण के साथ ठाकुर की अगवानी की।


