पंजाब में 22 जिला परिषद और 150 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग शुरू
पंजाब में 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। जिला जालंधर में सुबह दस बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ

जालंधर। पंजाब में 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। जिला जालंधर में सुबह दस बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य के कुल 12787395 मतदाता जिला परिषदों के 321 जोन में 655 प्रत्यायशियों और पंचायत समितियों के लिए 2628 जोन में 6028 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद करेंगे। राज्य भर में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ है जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा। चुनाव के नतीजे 22 सितंबर को आएंगे।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अनुसार , राज्य के कुल मतदाताओं में 6688245 पुरूष, 6099245 महिला और 97 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान से पहले नामांकल पत्र वापस लेने की तिथि के बाद जिला परिषदों के लिए 33 और पंचायत समितियों के लिए 369 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
राज्य में अब लुधियाना जिले में पंचायत समितियों के लिए सबसे अधिाक 533 प्रत्याशी और जिला परिषद के लिए 68 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जालंधर जिले में जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए कुल 505 प्रत्यशी चुनाव मैदान में हैं।
मतदान बैलेट पेपर के जरिए कराया जा रहा है। मतदान के लिए 17268 बूथ स्थापित किए गए हैं और 86340 सरकारी कर्मचारियों को चुनाव डयूटी पर लगाया गया है। मतदान के मद्देनजर राज्य में बुधवार को सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके अलावा 19 और 22 सितंबर को सूबे में ड्रााई डे घोषित किया गया है। पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए लगभग 50 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।


