देश और समाज के लिए मतदान जरूरी : लू
मुख्य निर्वाचन एल बेंकटेश्वर लू ने कहा है कि देश और समाज के उद्धार के लिए मतदान के अधिकार का निर्वहन हर भारतीय का नैतिक दायित्व है

औरैया। मुख्य निर्वाचन एल बेंकटेश्वर लू ने कहा है कि देश और समाज के उद्धार के लिए मतदान के अधिकार का निर्वहन हर भारतीय का नैतिक दायित्व है।
श्री लू ने शनिवार को दिवियापुर में स्थित गेल आॅडिटोरियम में लोक सभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों एवं संस्थाओ को सम्मानित करते हुये कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठ कर हर किसी को लोकतंत्र के लिये अपने दायित्व का पालन करना चाहिये।
उन्होने जिले में चलाये गये बाल अचीवर कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले 193 छात्रों व 39 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होने औरैया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये गये बाल अचीवर कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की जमकर तारीफ की और प्रशस्ति पत्र दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इटावा एवं औरैया के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की बधाई दी। उन्होने कहा कि सभी लोग लोकतन्त्र के हर महापर्व में अपनी शतप्रतिशत भूमिका निभाये। आगामी आने वाले सभी चुनावों में भी ईमानदार प्रतिनिधि को चुनें। जाति, धर्म के आधार पर किसी को वोट न दें, जो प्रत्याशी आपको सही लगे उसको ही वोट दें। पैसें की लालच में किसी को वोट न दे, इससे भ्रष्टाचार बढ़ता है और लोकतन्त्र कमजोर होता है। यह लोकतन्त्र आप लोगों का ही है आप लोग अपना सही मत डालकर इस लोकतन्त्र को मजबूत बनाये।
उन्होंने कहा कि यदि मतदाता अज्ञानता, भ्रम के कारण गलत व्यक्ति का चयन करते हैं तो उन्हें जागरुक करने की जिम्मेदारी राष्ट्र भक्तों की है। उन्होंने अपील की कि जातिवाद से ऊपर उठकर मतदान करें। प्रजातंत्र में सबके लिए कानून समान है लेकिन जाति के प्रदूषण से लोग न्याय से वंचित हो जाते हैं।


