सुरक्षा परिषद उ.कोरिया के खिलाफ नये प्रतिबंधों पर मतदान आज
उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण को लेकर उसके खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के मसौदा प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज शाम मतदान होगा
संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण को लेकर उसके खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के मसौदा प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज शाम मतदान होगा। इस प्रस्ताव को पारित होने के लिए कम से कम नौ वोट की जरूरत है और अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस तथा चीन की ओर से वीटो भी नहीं किया जाना चाहिए।
अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि चीन अौर रूस इस प्रस्ताव को समर्थन दे रहे हैं या नहीं। अमेरिका ने यह मसौदा प्रस्ताव गत बुधवार को 15 सदस्यीय परिषद को सौंपा था। अमेरिका ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया के खिलाफ मतदान कराने और उसके खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को लगाए जाने का आग्रह किया है। अमेरिकी मिशन ने सुरक्षा परिषद में सोमवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ एक मसाैदा प्रस्ताव पर मतदान की अपील की थी।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने गत रविवार को हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था। इस परीक्षण की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, अमेरिका और विश्व के कई देशों ने कड़ी निंदा की थी।


