हिमाचल में कल होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब इस चुनाव के लिए 337 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 19 महिलाएं हैं। राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या पचास लाख पच्चीस हजार 941 हैं, जिनमें 25 लाख 68 हजार 761 पुरुष मतदाता और 24 लाख 57 हजार 166 महिला मतदाता एवं 14 किन्नर मतदाता हैं।
भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 42, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 14, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तीन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने दो- दो सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। इसके अलावा 112 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुछ अन्य पंजीकृत दलों ने 27 उम्मीदवार उतारे हैं। इस चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ 11 हजार 50 वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा।
राज्य में सर्वाधिक 12 उम्मीदवार धर्मशाला सीट से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम दो उम्मीदवार झंटुता (सुरक्षित) सीट से हैं। मंडी सीट से सर्वाधिक दो महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र लाहुल स्पीति है लेकिन वहां सबसे कम मतदाता हैं जबकि मतदाताओं की दृष्टि से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र सुल्ला है। केवल झंडुता सुरक्षित सीट पर ही सीधी टक्कर है बाकी सीटों पर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबला है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारा जबकि राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस के प्रचार में मुख्य भूमिका पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रही। पार्टी ओर से वरिष्ठ नेता आनन्द शर्मा, विप्लव ठाकुर तथा कई अन्य नेताओं ने भी धुआंधार प्रचार किया।
कांग्रेस मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।


