ब्रिटेन के आम चुनाव में मतदान जारी
ब्रिटेन के आम चुनाव में गुरुवार को मत डाले जा रहे हैं। नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए चुनाव ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन (ईयू) से निकलने से पहले हो रहे हैं। ईयू से निकलने की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रह
लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में गुरुवार को मत डाले जा रहे हैं। नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए चुनाव ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन (ईयू) से निकलने से पहले हो रहे हैं। ईयू से निकलने की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट की मुताबिक, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने पति फिलिप के साथ अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मैडेनहेड के सोनिंग शहर में एक मतदान केंद्र अपना वोट डाला। इस संसदीय क्षेत्र का वह 1997 से प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
थेरेसा मे ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरमी कोर्बिन ने नार्थ लंदन के होलोवे में पेकमैन प्राइमरी स्कूल पर अपना वोट डाला।
कोर्बिन ने मीडिया से कहा, "आप सभी को यहां आज आने के लिए धन्यवाद। यह हमारे लोकतंत्र का दिन है। मैंने अभी वोट किया है। मैं अपने प्रचार को लेकर गौंरवान्वित हूं। आप सभी का शुक्रिया।"
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे 40,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान की शुरुआत हुई। मतपत्रों की गणना रात को 10 बजे मतदान के खत्म होने के बाद होगी।
इसमें कुल 650 वेस्टमिंस्टर सांसद चुने जाएंगे। कुल 4.69 करोड़ मतदाता मतदान करने के लिए पंजीकृत हैं। कुछ मतदान पहले से ही डाक द्वारा किए जा चुके हैं।कुछ सीटों पर परिणाम की घोषणा गुरुवार मध्यरात्रि तक होगी, लेकिन अंतिम परिणाम के शुक्रवार दोपहर बाद तक आने की उम्मीद है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अचानक मई में आम चुनाव कराने की घोषणा की थी। सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी के बीच कड़ी टक्कर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट की लड़ाई को अप्रत्याशित बना दिया है।ब्रिटेन की संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कामंस' में बहुमत हासिल करने के लिए एक पार्टी को 326 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।


