राजस्थान में छात्र संघ चुनाव के मतदान शुरू
राजस्थान में दस विश्व विद्यालय तथा 252 सरकारी एंव एक हजार से ज्यादा निजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिये आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया।

जयपुर । राजस्थान में दस विश्वविद्यालय तथा 252 सरकारी एंव एक हजार से ज्यादा निजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिये आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया।
राजस्थान विश्व विद्यालय तथा संगठक कॉलेजों में पुलिस का भारी बंदोबस्त है तथा मतदाताओं को कड़ी सुरक्षा में प्रवेश पत्र के आधार पर मतदान की इजाजत दी जा रही है। मतदान एक बजे तक चलेगा मतगणना कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इन चुनावों में लिंगदोह समिति की शिफारिशों की छज्जियां उड़ती दिखाई दी तथा प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार पर
काफी पैसा बर्बाद किया है। कोटा में मतदाताओं को लुभाने के लिये सामुहिक भोज एवं बार बालाओं का नृत्य भी देखा
गया।
इन चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन तथा निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत
अजमा रहे है। कांग्रेस तथा भाजपा नेता भी छात्र संघ चुनाव में दिलचस्पी ले रहे है।


