कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को होगा मतदान
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे तथा नौ दिसम्बर को परिणाम घोषित होंगे

नई दिल्ली। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे तथा नौ दिसम्बर को परिणाम घोषित होंगे।चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नई तारीखों का ऐलान किया।
इससे पहले गुरुवार को चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय के कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई के मद्देनजर 21 अक्टूबर को प्रस्तावित उपचुनाव को रद्द कर दिया था। न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने बागी विधायकों की याचिका पर अगली सुनवाई 22 अक्टूबर निर्धारित की है।
चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा और नौ दिसंबर को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
न्यायमूर्ति रमन ने कहा था, “हम इस मामले की सुनवाई 22 अक्टूबर को करेंगे। ” चुनाव आयोग ने उपचुनाव रद्द कराने के मौखिक जवाब दिया था। कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार के समय तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने इन बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया था जिसके बाद इन विधायकों ने शीर्ष अदालत में स्पीकर के फैसले को चुनौती दी थी।
गौरतलब है कि आयोग ने गत शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए 18 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के उपचुनाव भी साथ-साथ कराने की घोषणा की थी।


