निकाय चुनाव के लिए 24 जिलों में वोटिंग खत्म
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने भारी संख्या में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लिया।

उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने भारी संख्या में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लिया।
बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और युवा सुबह से ही मतदान के लिए पोलिंग स्टेशन पर लम्बी कतारों में लगे, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला और बीजेपी के जीत का दावा किया। सुबह से ही अलग-अलग जिलों में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग चल रही थी।
3 बजे तक करीब 46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम होते- होते मतदान में थोड़ी तेजी तो आई, लेकिन कई इलाकों से विवाद और फर्जी मतदान की खबरें भी सामने आईं कानपुर में मतदाताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।
लोगों का आरोप था कि बटन कोई भी दबाओं वोट कमल को ही जा रहा है इसके बाद लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर,नारेबाजी शुरू कर दी।
इस बीच निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे. विरोध बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भी भांजी, वहीं दूसरी ओर से छिटपुट हिंसा की खबर भी आई जहां मेरठ, बिजनौर शामली और अयोध्या में दो गुटों में फर्जी मतदान को लेकर मारपीट हुई, हालांकि पुलिस ने सारे मामलों को संभालते हुए पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण समाप्त करवाया।
आपको बता दें कि इस चरण में कुल 230 नगर निकाय पर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा, इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं।
दूसरे चरण में 26 नवम्बर और तीसरे चरण में 29 नवम्बर को मतदान होगा। मतगणना 1 दिसम्बर को होगी।


