यूपी निकाय चुनाव के लिए मतदान खत्म
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। इस दौरान 24,622 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

यूपी। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। इस दौरान 24,622 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब ये 1 दिसंबर को ही साफ होगा कि जनता ने अपनी उम्मीद की पलकों पर किस-किस उम्मीदवार को बैठाया है।
यूपी के 25 जिलों के कुल 189 निकायों में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लोग मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें में लगे थे, जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा था,वैसे-वैसे लोगों में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा था।
मथुरा से लेकर वाराणसी और इटावा से लेकर लखनऊ तक बढ़ी संख्या में लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। इस चरण में कुल 1.29 करोड़ वोटर हैं और 24 हजार 622 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।
जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में हुआ मतदान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, तो वहीं इसी तरह इटावा में मतदान होने की वजह से सपा के लिए भी यह चरण काफी मायने रखता है।
वैसे तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा को हराकर जीत का परचम लहराया था...तो अब देखना होगा कि इस बार ऊंट किस करवट बैठता है। जनता बीजेपी को जिताती है या फिर कमल पर मुहर लगाती है। इस चुनाव बसपा भी पहली बार पूरे दम-खम के साथ उतरी है।


