कर्नाटक विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से संपन्न, 70 प्रतिशत से अधिक मतदान
कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर आज मतदान हुआ। इस बार सूबे में बंपर वोटिंग हुई, लोगों ने मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।शाम 6 बजे चला मतदान सुचारू रूप से संपन्न हो गया।

कर्नाटक । कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर आज मतदान हुआ। इस बार सूबे में बंपर वोटिंग हुई, लोगों ने मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । पांच करोड़ मतदाताओं मे से 70 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सुबह से लोग पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू हो गए थे, इसके बाद जैसे जैसे दिन चढ़ता रहा, वोटिंग का आंकड़ा भी बढ़ता चला गया और अब सूबे के मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है।
कर्नाटक में आज कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया अपनी पसंदीदा सरकार चुनने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। आम और खास सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर नई सरकार बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

शाम 6 बजे चला मतदान सुचारू रूप से संपन्न हो गया, लेकिन इस दौरान कई जगहों से ईवीएम खराबी की खबरें भी सामने आई जिसके चलते वोटिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई लेकिन इसके बाद मतदान की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया।
#WATCH Groom Mallikarjun Gamangatti and bride Nikhita Jodi arrived at polling booth 191-A in Dharwad to cast their vote #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/AeTyf1mgcH
— ANI (@ANI) May 12, 2018
ईवीएम में गड़बड़ी के साथ साथ कई जगहों पर मौसम भी बड़ी परेशानी बनकर सामने आया, कहीं बारिश तो कहीं गरमी की वजह से कई जगहों पर मतदान प्रभावित हुआ, लेकिन इन सबके बीच राजनीतिक का पारा गरम ही रहा।

वोटिंग के दौरान सभी दल एक दूसरे पर वार पलटवार करते दिखे जहां बीजेपी ने अपनी जीत का दावा किया तो वहीं कांग्रेस भी फिर से सत्ता में आने की बात कह रही है, लेकिन जनता जनार्दन सर्वोपरि है जिसने आज ईवीएम में करीब 2600 उम्मीदवारों की किस्मत बंद कर दी है अब जनता के मन में क्या है ये तो ईवीएम का पिटारा खुलने के बाद साफ हो पाएगा उसके लिए 15 तारीख का इंतजार करना होगा।


