ओडिशा उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
ओडिशा के बरगढ़ जिले के बीजेपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के बरगढ़ जिले के बीजेपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले से ही मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर खड़े देखे गए। मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी।
मतदान में करीब 2,21,144 मतदाता बीजू जनता दल (बीजद) की रीता साहू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अशोक पाणिग्राही और कांग्रेस के प्रणय साहू सहित 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
अगस्त 2017 में कांग्रेस विधायक सुबल साहू के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर बीजद, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। कुल 281 मतदान केंद्रों में से 155 को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है।
हालांकि, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर 'वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल' (वीवीपीएटी) मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी की खबरें हैं।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के पांच दस्ते और राज्य पुलिस के 36 दस्तों को तैनात किया गया है।नतीजों का ऐलान 28 फरवरी को होगा।


