6 बजे तक दिल्ली में 55.44 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए रविवार शाम 6बजे तक 55.44 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए रविवार 6 बजे तक 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
पूर्वाह्न 11 बजे तक चांदनी चौक में 16.87 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 20.09 प्रतिशत, नयी दिल्ली में 11.96 प्रतिशत, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 22.32 फीसदी, उत्तर पश्चिम दिल्ली (सु) में 21.41 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 21.22 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 20.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी के 1.43 करोड़ मतदाता सात लोकसभा सीटों के 13800 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति है।
सभी लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। राजधानी के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। विभिन्न स्थानों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी। विभिन्न दलों के कुल 164 उम्मीदवारों की किस्मत आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगी।


