Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रपति पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति पद के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन के तिलक हाल में अाज मतदान शुरु हो गया। मतदान पूर्वान्ह दस बजे से सांय पांच बजे तक चलेगा
लखनऊ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति पद के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन के तिलक हाल में अाज मतदान शुरु हो गया। मतदान पूर्वान्ह दस बजे से सांय पांच बजे तक चलेगा। राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्य सभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्य मतदाता होते हैं।
उत्तर प्रदेश के कुल 80 लोकसभा सदस्यों में से तीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती लखनऊ में मतदान करने की योजना है।
राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव और पीठासीन अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया कि योगी गोरखपुर लोकसभा सीट , मौर्य फूलपुर तथा सुश्री भारती झांसी लोकसभा सीट से सांसद हैं। सांसदों को दिल्ली में मतदान करना है, लेकिन चुनाव आयोग की अनुमति से सांसद कहीं भी मतदान कर सकते हैं।
Next Story


