Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, सुबह से ही पहुंचने लगे वोटर
जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए सोमवार को उत्साहजनक माहौल में मतदान शुरू हुआ

बारामूला। जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए सोमवार को उत्साहजनक माहौल में मतदान शुरू हुआ।
खिली धूप के बीच कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की कतारें लगने लगीं। अठारह विधानसभा क्षेत्र वाली इस सीट पर 17,37,865 मतदाता 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 8,75,831 पुरुष; 8,62,000 महिलाएं और 34 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17,128 है जबकि 527 मतदाता 100 साल से ऊपर के हैं।
इस लोकसभा क्षेत्र में बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों के अलावा बडगाम जिले का कुछ हिस्सा भी है। चुनाव आयोग ने 2,103 मतदान केंद्र बनाये हैं।
कश्मीर डिविजन के प्रवासी वोटरों के लिए 26 विशेष मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 21 जम्मू में, चर दिल्ली में और एक उधमपुर में हैं।
Next Story


