Top
Begin typing your search above and press return to search.

जापान में उच्च सदन के लिए मतदान शुरू

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की हत्या के कुछ दिनों बाद रविवार को यहां संसद के उच्च सदन के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई।

जापान में उच्च सदन के लिए मतदान शुरू
X

टोक्यो, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की हत्या के कुछ दिनों बाद रविवार को यहां संसद के उच्च सदन के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई।
क्योडो समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस त्रैवार्षिक चुनाव के माध्यम से प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के लगभग नौ महीने पहले सत्ता संभालने के बाद से अपनी सरकार के प्रदर्शन में मतदाताओं के विश्वास का आकलन करना है। उनका लक्ष्य ऊपरी सदन में अपनी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और गठबंधन सहयोगी कोमिटो के लिए बहुमत हासिल करना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर किशिदा को इस चुनाव में जीत मिलती है, तो उन्हें कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहले से ही ईंधन और खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि का मार झेल रहे जापान में अपनी पकड़ बनाने में मजबूती मिलेगी।
क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि इस चुनाव पर अबे की मृत्यु का क्या असर रहेगा इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पार्टी नेताओं में एकजुटता देखी जा रही है, जिन्होंने सकंल्प लिया है कि चुनाव प्रचार अभियान बंद हो जाने के कारण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगने की वजह हिंसा को बढ़ावा नहीं देंगे।
हर तीन साल में ऊपरी सदन के आधे हिस्से के लिए चुनाव होते हैं। इस साल उच्च सदन के 248 सदस्यों की सीटों में से कुल 125 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं
मतदाता दो मतपात्रों में वोट डालेंगे, जिनमें से एक चुनावी जिले के प्रतिनिधियों के चुनाव का होगा और दूसरे में वोट आनुपातिक प्रतिनिधित्व के तहत डाले जाएंगे। यहां मतदान की प्रक्रिया रात के आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) खत्म होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it