विपक्षी दल के दुष्प्रचार से सावधान रहें मतदाता: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि मतदाता विपक्षी दल के दुष्प्रचार से सावधान रहें।

शहडोल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि मतदाता विपक्षी दल के दुष्प्रचार से सावधान रहें।
श्री चौहान ने जिले के दो विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर और जैतपुर में आमसभा की और मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार आगे भी जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रखेंगी।
कंकाली मन्दिर अन्तरा और भठिया मन्दिर के पास बने मंच से बोलते हुए श्री चौहान ने मतदाताओं से विपक्षी दल के दुष्प्रचार से सावधान रहने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा ही उनके लिए भगवान की पूजा है और जब तक उनके शरीर में प्राण हैं, वे अपने प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे। श्री चौहान ने नवरात्रि के पावन अवसर पर यहां मां कंकाली देवी मंदिर में पहुंचकर मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सबके मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।


