मतदाताओं ने कट्टरपंथ को खारिज किया: हसन रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनका दोबारा चुना जाना बताता है कि मतदाताओं ने कट्टरपंथ को खारिज कर दिया है और वे बाहरी दुनिया से और अधिक संपर्क चाहते हैं
दुबई। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनका दोबारा चुना जाना बताता है कि मतदाताओं ने कट्टरपंथ को खारिज कर दिया है और वे बाहरी दुनिया से और अधिक संपर्क चाहते हैं।
रूहानी राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 57 प्रतिशत वोट हासिल कर दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति बने हैं। रूहानी ने जीत के बाद सरकारी टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में कहा, “ईरान ने दुनिया के साथ बातचीत का रास्ता चुन लिया है। ये रास्ता हिंसा और कट्टरपंथ से बिलकुल अलग है।
अब चुनाव ख़त्म हो गए हैं। मैं अब देश का राष्ट्रपति हूं और मुझे प्रत्येक ईरानी के सहयोग की ज़रूरत है, उनकी भी जो मेरा और मेरी नीतियों का विरोध करते हैं।” उन्हाेंने कहा कि वह उनकी आलोचना करने के विरोधियों के अधिकार का सम्मान करते हैं।
रूहानी ने ही पश्चिमी देशों के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ऐतिहासिक समझौता किया था। समझौते के तहत ईरान ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों में राहत और आर्थिक सहयोग के बदले अपना परमाणु कार्यक्रम रोक दिया था।


