कलश यात्रा के माध्यम से चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
ग्राम पंचायत माँ में कलश यात्रा के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

खरोरा। ग्राम पंचायत माँ में कलश यात्रा के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगो को नारा के माध्यम से अपने मत का सही उपयोग करने जागृत किया। इस अभियान में छोटे बच्चे से लेकर 70 साल की महिलाएं सहित ग्राम संगठन के महिलाये भी शामिल हुई और पूरे गांव का भ्रमण कर माइक के माध्यम से शत -प्रतिशत मतदान करने के लिए आहवान किया।
साथ ही साथ हर चौक चौराहे पे नारा भी लगाया कि न नशे से न नोट से,किस्मत बदलेगी वोट से ।जो बांटे दारू और नोट, उसको कभी न देंगे वोट। वोट देना अपना अधिकार ,बदले में न लेंगे उपहार।इस प्रकार के नारों के उपयोग करते ,बिना डर, भय व लालच के अपने वोट का सही उपयोग कर उत्कृष्ट मतदाता का परिचय देने जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता अभियान इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम माँ ठ के सरपंच सुरेन्द्र वर्मा,उपसरपंच जितेंद्र वर्मा,बिहान योजना से अनुज चन्द्राकर, सचिव सुरेन्द्र पटेल,रोजगार सहायक चेतन वर्मा पंच राजेश्वरी पटेल,शशि यादव ,प्रभा वर्मा,शिव कुमार वर्मा सहित समूह से श्रीमती दुलारी वर्मा,हेमिन वर्मा,मोतिम पटेल,हीरा वर्मा,नीलम घोघरे, रूखमणी सत्यवंसी,मनीषा वर्मा,कुंती पटेल, सहित महिलाएं बड़ी संख्या में थी।


