शाहकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाता कर रहे हैं मतदान
पंजाब के शाहकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया

चंडीगढ़। पंजाब के शाहकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी।
Punjab: People form queue outside a polling station in Shahkot where voting for Assembly by-poll will begin shortly. pic.twitter.com/Lrms3miGZ8
— ANI (@ANI) May 28, 2018
पंजाब में लू के कहर के बीच मतदाताओं को तड़के ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़ा देखा गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.करुणा राजू ने कहा कि 1,72,676 मतदाता 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के बीच है।
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
अकाली दल के विधायक अजीत सिंह कोहर के इस साल फरवरी में निधन के बाद से यह सीट खाली हो गई थी।


