Top
Begin typing your search above and press return to search.

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य आज 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
X

महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य आज 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 22 नवंबर तक जारी रहेगा। इस अवधि में मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे, जिनके पास आवेदन जमा कर सकते है।

निर्वाचन आयोग द्वारा सभी युवाओं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो तथा जिनके नाम पूर्व में मतदाता सूची में शामिल न हो पाए है, से अपील की गई है कि वे संबंधित मतदान केन्द्र में निर्धारित फार्म जमा कर मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाए। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के वेबसाईड पर जाकर सीधे आनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। प्रदेश के सभी नागरिकों से यह अपील की गई है कि इस दौरान वे मतदाता सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं और यदि उसमें कोई सुधार करवाना है तो फार्म आठ भरकर संशोधन करा सकते हैं।

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के कारण मतदान केन्द्रों में हुए परिवर्तन की जानकारी संबंधित जिला एवं तहसील कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं पहल करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी अदा करें और एक अद्यतन, स्वच्छ और त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग दे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य संपर्क केन्द्र के टोल फ्री टेलीफोन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it