कमल पर मतदान करें मतदाता: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने मतदाताओं से प्रत्य़ाशी की बजाय उन्हे चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमल पर मतदान करने की अपील की है

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने मतदाताओं से प्रत्य़ाशी की बजाय उन्हे चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमल पर मतदान करने की अपील की है।
डा.सिंह ने जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विश्रामपुरी में आज एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर नेताम को नही उन्हे देखे,और चौथी बार उन्हे मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमल पर वोट दे।उन्होने कहा कि पूरे राज्य में चौमुखी विकास हुआ लेकिन पिछले चुनाव में केशकाल क्षेत्र का समुचित विकास नही हो सका क्योंकि यहां भाजपा का विधायक नही था।
उऩ्होने कहा कि कांग्रेस ने अविभाजित मध्यप्रदेश के समय कई दशक तक एवं छत्तीसगढ़ गठन के बाद भी तीन वर्ष तक शासन किया लेकिन गरीबी खत्म करने के नारे जरूर लगाए लेकिन इनके कल्याण के लिए कुछ नही किया।भाजपा की सरकार बनने के बाद ही गरीबों के लिए योजनाएं बनाई गई और क्रियान्वित हुई।
डा.सिंह ने सभा में मौजूद लोगो से पूछा कि..कांग्रेस ने क्या एक रूपए चावल देने की योजना शुरू की,निशुल्क नमक दिया,पांच रूपए किलो चना दिया,भीड़ से नही की आवाज आई तो उन्होने कहा कि कांग्रेस को फिर वोट क्यों देना।
उन्होने समर्थन मूल्य पर एक नवम्बर से शुरू हो रही धान खरीद का जिक्र करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी आज किसानों के हितैषी होने का दिखावा कर रहे है उन्होने सत्ता में रहते पांच क्विंटल से ज्यादा धान कभी नही खरीदा।
उन्होने लोगो को विश्वास दिलाया कि..जब तक डा.रमन मुख्यमंत्री है,भाजपा की सरकार है तब तक एक रूपए चावल देने की योजना को कोई बन्द नही कर सकता।कांग्रेसी भी इसे बन्द नही कर सकते।उन्होने यह भी दोहराया कि धान का बोनस इस बार धान के खरीद मूल्य के साथ ही किसानों को मिल जायेगा।


