भाजपा के लिए नए अंदाज में मांगे गए वोट
मध्य प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होना है। प्रमुख दलों के नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं

पन्ना। मध्य प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होना है। प्रमुख दलों के नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं और अपने-अपने दल की खूबियां गिनाने में लगे हैं। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पन्ना में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने अपने ही अंदाज में मतदाताओं से संवाद किया। वह बसों तक में पहुंचे और यात्रियों की राय जानी।
खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पन्ना जिले के पवई में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष पांडे ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से वोट मांगे। पांडे ने केंद्र सरकार की नीतियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की चर्चा की। साथ ही लोगों को बताया कि केंद्र की सरकार ने आवासहीन को आवास दिए हैं। पांडे ने बस स्टैंड पर पहुंचकर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से केंद्र सरकार की योजना की चर्चा की।
पांडे ने यात्रियों से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए शौचालयों को लेकर सवाल किए। इस पर क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने तरह से जवाब दिए।
राज्य की सभी सातों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। कुछ स्थानों पर मुकाबले को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है।
इस चरण में बुंदेलखंड की तीन सीटे शामिल हैं। खजुराहो में भाजपा के विष्णु दत्त शर्मा का मुकाबला कांग्रेस की कविता सिंह से है। यहां मुकाबले को सपा के वीर सिंह पटेल ने त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है। इसी तरह दमोह संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का मुकाबला कांग्रेस के प्रताप सिंह लोधी से है, जिसे बसपा उम्मीदवार और लोकगीत गायक जीत्तू खरे त्रिकोणीय बना रहे हैं। टीकमगढ़ सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और कांग्रेस की किरण अहिरवार से है।


