Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करें मतदाता : राव

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान अवश्‍य करें

स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करें मतदाता : राव
X

भोपाल। मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान अवश्‍य करें।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री राव ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य के प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करें। चौथे चरण में प्रदेश में 19 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खण्डवा संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। इन 8 संसदीय क्षेत्र में शामिल जिलों में 18 हजार 413 मतदान केन्‍द्रों पर कुल एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया है कि निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष होने के साथ सुगम और समावेशी भी है। प्रदेश में इस बार मतदान में मुख्य रूप से दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाताओं को विशेष सुविधाएँ प्रदान की गयी हैं। इनके लिये मतदान केन्द्रों पर रैम्‍प, छाया, पीने के पानी, शौचालय, छोटे बच्चों के झूलाघर, सहयोग के लिये स्‍वयंसेवी आदि सभी आवश्‍यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इस चरण में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदाताओं को मतदान के लिये अपना पहचान संबंधी दस्‍तावेज जैसे वोटर आई.डी., आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुकइत्‍यादि 12 दस्‍तावेज में से एक ले जाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिये 81हजार 32 मतदान कर्मी नियुक्‍त किये गये हैं। सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिये केन्‍द्रीय सुरक्षा बल की 83 एवं राज्‍य सशस्‍त्र बल की 49 कम्‍पनियाँ तैनात की गईं हैं।साथ ही जिला बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी मिलाकर कुल 56 हजार 92 पुलिस कर्मी मतदान के दिन कार्यरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 3 हजार 636 क्रिटिकल मतदान केन्‍द्र चिन्‍हांकित किए गए हैं। तीन हजार 700 से अधिक मतदान केन्‍द्रों पर वेबकास्टिंग/सीसीटीवीसे निगरानी की जायेगी। ईव्‍हीएम परिवहन की निगरानी के लिये सभी सेक्‍टर अधिकारियों एवं मतदान दलों के वाहनों पर जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाई गई है।

श्री राव ने कहा कि मतदाताओं को अपने वोटर होने संबंधी जानकारी के सत्यापन एवं अपने मतदान केन्द्र की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 एवं वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप की सुविधा दी गई है। उन्होंने अनुरोध किया है कि शत-प्रतिशत मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it