Top
Begin typing your search above and press return to search.

बदलते भारत की तस्वीर के लिए करें वोट : इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि अभी तक सियासी नेताओं ने हमें आपस में बांट कर खौफ पैदा किया है

बदलते भारत की तस्वीर के लिए करें वोट : इंद्रेश कुमार
X

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि अभी तक सियासी नेताओं ने हमें आपस में बांट कर खौफ पैदा किया है। हमारा रास्ता नफरत नहीं, मोहब्ब्त का है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बदलते भारत की तस्वीर के लिए वोट करें। संघ नेता इन्द्रेश कुमार ने शुक्रवार को लखनऊ में ईसाई सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सियासी नेता हमें आपस में लड़ाकर बांटकर खौफ पैदा करने का काम करते हैं। हमारी खुशहाली तरक्की से उनका लेनादेना नहीं। उनका मतलब केवल वोट हासिल करना होता है। आने वाले समय मे काफी बदलाव देखने को मिला है। इसी बदलाव के लिए वोट करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं धर्म के हों, हम सब एक ईश्वर को मानने वाले, अलग-अलग पूजा पद्धति को मानने वाले लोग हैं। हम सबको जोड़ने वाली एक चीज है मातृभूमि। दुनिया में हम सबकी पहचान भारत से भारतीय और हिन्दुस्तान से हिन्दुस्तानी है। यह हम सब को जोड़ता है। हमारा वतन एक है इसलिए हम सब एक हैं।

इन्द्रेश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाएं जाति एवं मजहब को देखकर बनाई जाती थीं। आज उत्तर प्रदेश में मुस्लिम और ईसाई मिलाकर कुल 14 लोगों को दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया है। तस्वीर आपके सामने है, निर्णय आपको करना है।

संघ के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि संघ से नफरत करो भाजपा को हराओ, अब तक यही बताया गया। इसलिए आकलन करके देखिए जिनको हमने दोस्त समझा उनसे क्या मिला। जिन्हें दुश्मन समझा उन्होंने नुकसान क्या किया। अटलजी भी प्रधानमंत्री रहे, नरेन्द्र मोदी भी सात साल से हैं। सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं हुआ। देश के अंदर जाति, मजहब और पार्टी के आधार पर नहीं बल्कि एक हिन्दुस्तानी होने के नाते बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास, उज्‍जवला गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड और शौचालय यह सब चीजें मिलीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it