रतनजोत के बीज खाने से 34 बच्चों को हुई उल्टियां
खरेंगा के कई बच्चे गांव के हाई स्कूल मैदान में खेल कूद स्पर्धा देखने के बाद अपने घर के लिए लौटे, रास्ते में रतनजोत का बीज कुछ बच्चों ने खा लिया

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरेंगा के 34 स्कूली बच्चे रतनजोत का बीज खा लेने से बीमार पड गए, जिन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल खरेंगा के कई बच्चे गांव के हाई स्कूल मैदान में खेल कूद स्पर्धा देखने के बाद अपने घर के लिए लौटे। रास्ते में रतनजोत का बीज कुछ बच्चों ने खा लिया। जिन्हें स्वाद में ठीक लगा तो, अन्य बच्चे भी उसे खाने लगे। घर जाने के बाद कुछ बच्चों को चक्कर आने लगा और उल्टियां हुई। आनन-फानन में उनके परिजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि सभी ने रतनजोत के बीज खा लिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ डी. के. तुर्रे एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ बी. के. साहू ने बताया कि 7 से 12 वर्ष आयु के 34 बच्चों ने रतनजोत का बीज खा लिया था। कोई भी बच्चा गंभीर नहीं हुआ। सभी को एहतियात के तौर पर अस्पताल में रखा गया था। अभी बच्चों की हालत बेहतर है।


