राजनांदगांव में स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई की
स्वच्छ सुंदर शौचालय दिवस को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छ सुंदर शौचालय प्रतियोगिता

राजनांदगांव। स्वच्छ सुंदर शौचालय दिवस को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छ सुंदर शौचालय प्रतियोगिता 2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने 9 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं 18 हितग्राहियों का सम्मान किया गया। इनमें जिले के हर विकास खंड के एक-एक सरपंच और हर विकासखंड के दो-दो हितग्राही शामिल थे।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने सभी सरपंचों और हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में पूरे देश की जनता ने जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता का अलख जगाया है।
राजनांदगांव जिले के जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भी इस जन आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर सहभागिता दी है। राजनांदगांव जिले में स्वच्छता अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है।
ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के समय आम लोगों से चर्चा करने से पता चलता है कि कुछ-कुछ गांवों में 5-7 प्रतिशत लोग ही खुले में शौच करने जाते हैं। जिले की ऐसी ग्राम पंचायतों में जहां खुले में शौच का प्रतिशत ज्यादा है, वहां अभियान चला कर लोगों को शौचालय का उपयोग करने जागरूक किया जाएगा।
मौर्य ने कहा कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय साफ दिखते हैं। यह बहुत अच्छी बात है। स्वच्छता के सामाजिक आंदोलन में जुड़कर जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ है।
श्री मौर्य ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई जरूरी है। कार्यक्रम को जनपद पंचायत राजनांदगांव के उपाध्यक्ष अंगेश्वर देशमुख ने भी संबोधित किया।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम ने जिले में स्वच्छता मिशन की सफलता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वच्छता प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


