वोडाफोन कंपनी के अफसर ने महिला प्रबंधक से की छेड़छाड़
न्यू मार्केट के सेंटर प्वाइंट में स्थित वोडाफोन मोबाइल सर्विस लिमिटेड के एक अफसर द्वारा कंपनी की महिला प्रबंधक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है

भोपाल। न्यू मार्केट के सेंटर प्वाइंट में स्थित वोडाफोन मोबाइल सर्विस लिमिटेड के एक अफसर द्वारा कंपनी की महिला प्रबंधक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में टीटी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
टीटी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ग्वालियर हजीरा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती वोडाफोन मोबाइल सर्विस लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में प्रबंधक के पद पर तैनात थी। उसे भोपाल के न्यू मार्केट के सेंटर प्वाइंट स्थित वोडाफोन मोबाइल सर्विस लिमिटेड के प्रमुख सिद्धार्थ त्रिवेदी ने 25 मार्च 2017 को फोन पर भोपाल दफ्तर में होने वाली बैठक में आने लिए कहा। 27 मार्च को वह भोपाल आई और सिद्धार्थ त्रिवेदी के कक्ष में पहुंची, तो सिद्धार्थ ने उससे कहा कि तुम नौकरी से इस्तीफा दे दो। युवती ने जब इस्तीफा देने से इंकार किया तो सिद्धार्थ उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उससे संबंध बनाने के लिए कहा। इस पर उसने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से पीड़िता ने वोडाफोन की की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और वह ग्वालियर अपने घर रहने लगी। काफी दिन तक मानसिक रूप से परेशान रहने के बाद जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो उसने डाक से थाने में शिकायती आवेदन भेजा। आवेदन की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और वह कोलार के राजहर्ष कॉलोनी में किराए से रहता है।


