Begin typing your search above and press return to search.
वी.के.सिंह हिस्सा लेंगे ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में
चीन की राजधानी बीजिंग में 18 जून से शुरू होने वाले ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह हिस्सा लेंगे

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में 18 जून से शुरू होने वाले ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह हिस्सा लेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि विदेश मंत्री वांग यी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक में रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव, दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री मैते नकोना-मशबेन तथा ब्राजील के विदेश मंत्री अलोसियो नून्स भी हिस्सा लेंगे। ब्राजील, रूस, भारत तथा दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) शिखर सम्मेलन सितंबर में शियामेन में होगा।
Next Story


