आईपीएल के साथ 5 साल तक बढ़ा विवो का करार
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुख्य प्रायोजक के तौर पर अपना करार अगले पांच साल तक के लिए बढ़ा लिया है
मुंबई। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुख्य प्रायोजक के तौर पर अपना करार अगले पांच साल तक के लिए बढ़ा लिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई के मुताबिक, विवो ने अपने करार में इस विस्तार के लिए 2,199 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी, जो उसके पिछले करार से 554 फीसदी ज्यादा है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, "बीसीसीआई विवो के साथ अगले पांच साल आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार की घोषणा करता है।"
बयान में कहा गया है, "आईपीएल के आने वाले पांच संस्करणों (2018-2022) तक विवो आईपीएल में खेल स्पर्धा के साथ-साथ मैदानी गतिविधियों और विपणन में साझेदार होगा।"
इस पर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, "विवो के साथ अगले पांच साल तक आईपीएल के मुख्य प्रयोजक के तौर पर करार से हम खुश हैं। विवो के साथ पिछले दो साल काम करना अच्छा अनुभव रहा।"
आईपीएल के अलावा विवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का भी पांच वर्षो के लिए मुख्य प्रायोजक है। इस करार की घोषणा इसी साल मई में की गई थी। विवो और पीकेएल के बीच करार 300 करोड़ रुपये का है।


