Top
Begin typing your search above and press return to search.

तरेंगा में मनाया गया विवेकानंद जयंती

युवाओं  के  प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की 154 वीं जयंती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय तरेंगा  में दिनांक 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा  दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथी वरिष्ठ साहित्यकार  बलदेव भारती

तरेंगा में मनाया गया विवेकानंद जयंती
X

भाटापारा। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की 154 वीं जयंती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय तरेंगा में दिनांक 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथी वरिष्ठ साहित्यकार बलदेव भारती ,कार्यक्रम की अध्यक्षता परसदेवांगन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा,व्दारा किया गया । विदयालय प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्व.श्रीमती तारिणी शुक्ला की स्मृति में झुुमुकलाल शुक्ला व्दारा स्थापना का द्वितीय वर्षगांठ था । इस अवसर पर मुख्यअतिथि बलदेव भारती ने कहा इस देष में जो भी क्रांतियां हुई उसमें युवाओं का प्रमुख स्थान रहा हमारा देष सबसे से अधिक युवाओं वाला देष है ।

भारत देश को विश्व में अग्रणी बनाने के लिये युवा शक्ति को सामने आना होगा तथा युवाओं के सबसे बडे प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के आदर्षो को अपने जीवन में अपनाना होगा ।सुधांषु मिश्रा प्राचार्य शासकीय उच्च. माध्यमिक विदयालय तरेंगा ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाष डाला तथा प्रतिमा स्थापना हेतु झुमुकलाल शुक्ला को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

झुमुकलाल शुक्ला ने महाभारत के प्रसंगो एवं स्वामी जी के व्दारा स्थापित आदर्षो को अपनाने युवाओं को आव्हान किया साथ ही मूर्ति को तैयार कराने से लेकर प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से पूर्ण कराने में गजानंद सेलोटे का विषेष योगदान रहा । इस अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया बल्देव भारती साहित्यकार ,आरपी पटेल से.नि.व्याख्याता,नरेन्द्रवर्मा साहित्यकार,जितेन्द्र मिश्रा, अजय अमृतांषु साहित्यकार, गिरधारी वर्मा,आजूराम वर्मा,निकुंज गोपालषुक्ला,निष्चल शुक्ला ने कविता पाठ किया । सुश्री हनी चौबे,साहित्यकार बिलासपुर ने इंसान क्या चाहता है।

कागज पर उत्तर कर आकार लेता हूं....कविता को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रसतुत कर सबको प्रभावित की । कवि गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन सुश्री हनी चौबे ने बहुत अच्छे ढंग से की स्वागत समारोह का संचालन गिरेंन्द्र बंजारे ने किया।

इस कार्यक्रम में विषेष अतिथी टीएस ध्रुव सेवानिवृत्त प्रधानअध्यापक रवान देवी प्रसाद चौबे,मनहरण शुक्ला बिलासपुर एवं शुक्ला परिवार के नंदनी राजेषषुक्ला, रष्मिअजीत शुक्ला,कविता विजय ,श्रीमती विषेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मेंं विदयालय के शाला नायक गुंजा पडवार दुर्गेष्वरी सेन, धवन्तरी साहू,दुर्गा साहू,आकांक्षा साहू,किरण साहू अकरम खान सुभाष सोनी डिगेन्द्र साहू ,पंकज चंदेल का योगदान रहा ।

विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिये व्याख्याता चंदा जी कुर्रे, विनोदकुमार साहू ,श्रीमती योगमाया यदु श्रीमती शैल देवांगन ,श्रीमती कावेरी कोषले,श्रीमती हेमलता देवांगन,श्रीमती आभाव्यास ,श्रीमती प्रियंका मिश्रा, श्रीमती आषा राठौर ,वर्मा मैडम,पूनाराम यदु, गोपाल शुक्ला एवं सरोज पडवार का विषेष प्रयास रहा।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it